spot_img
Homecrime newsKolkata: तृणमूल नेता आमोद विश्वास हत्याकांड में एक गिरफ्तार, सात की तलाश

Kolkata: तृणमूल नेता आमोद विश्वास हत्याकांड में एक गिरफ्तार, सात की तलाश

Kolkata

कोलकाता: (Kolkata) नदिया जिले के हासखली (Haskhali of Nadia district) में हुए तृणमूल नेता आमोद अली विश्वास हत्याकांड में पुलिस ने नामजद आरोपितों में से एक खालिक मंडल को गिरफ्तार किया है। खालिक हांसखाली के रामनगर बढ़ो चुपड़िया गांव का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को बाजार में चाय दुकान पर बैठे तृणमूल कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष आमोद अली विश्वास को पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई थी। इस संबंध में आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। बाकी सात आरोपितों की तलाश की जा रही है।

जिला पुलिस ने शनिवार को कहा कि हमलावरों की तलाश में रातभर अभियान चलाया गया। इस दौरान खालिक को उसके घर के पास से दबोचा गया। मृतक आमोद विश्वास का इतिहास आपराधिक रहा है। वह लंबे समय तक जेल में रहा है। एक सप्ताह पहले ही उसे रिहा किया गया था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर