कोलकाता : ओडिशा के बालेश्वर के पास जिस बहनगा बाजार रेलवे स्टेशन के करीब कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी उस स्टेशन पर अब कोई ट्रेन नहीं रुकेगी। साउथ ईस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद रेल मंत्रालय के अनुरोध पर जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने स्टेशन का लॉग बुक, रिले पैनल और अन्य उपकरण जब्त कर लिया है। साक्ष्यों से छेड़छाड़ ना हो सके इसके लिए स्टेशन पर किसी भी ट्रेन के रुकने पर फिलहाल अस्थाई प्रतिबंध लगाया गया है।
चौधरी ने बताया कि गत हफ्ते शुक्रवार को रेल दुर्घटना के बाद सोमवार को अप और डाउन लाइन पर रेलवे यातायात को पुनर्बहाल किया गया था। प्रतिदिन कम से कम सात लोकल ट्रेन यहां रुक रही थी। हालांकि दुर्घटना के बाद से ही यहां लोकल ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया गया है। प्रतिदिन यहां से करीब 170 ट्रेनें गुजरती हैं जिनका संचालन जस का तस होगा। रिले इंटरलॉकिंग पैनल और सिगनलिंग सिस्टम तक कर्मचारियों की पहुंच को प्रतिबंधित करने के लिए स्टेशन को सील किया गया है।