कोलकाता: (Kolkata) बीरभूम के तृणमूल कांग्रेस नेता को अवैध विस्फोटक रखने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार कर लिया है। तृणमूल के स्थानीय क्षेत्र अध्यक्ष और पंचायत सदस्य इस्लाम चौधरी को गुरुवार देर रात पैकार थाने के कुशमोर गांव स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया। उसे पाइकरर थाना लाया गया। उससे रात से शुक्रवार दोपहर तक लगातार पूछताछ की गई। दोपहर बाद उसे कोलकाता लाया जा रहा है।
एनआईए सूत्रों के मुताबिक, मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद तृणमूल नेता को कोलकाता ले जाया जा रहा है। हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों में इस्लाम चौधरी ने मुराराई-दो ब्लॉक के कुशमोर-2 नंबर ग्राम पंचायत में तृणमूल उम्मीदवार के रूप में निर्विरोध जीत हासिल की है। एनआईए ने इससे पहले बीरभूम में अवैध विस्फोटकों का कारोबार करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें नलहाटी के एक अन्य तृणमूल नेता मनोज घोष शामिल थे। मनोज ने नलहाटी के बनियूर ग्राम पंचायत में तृणमूल उम्मीदवार के रूप में पंचायत चुनाव भी जीता। मनोज के बाद इस बार एक और तृणमूल नेता को एनआईए ने गिरफ्तार किया है।
एनआईए सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल नेता के घर से लैपटॉप और कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं। नलहाटी विस्फोट की जांच एनआईए कर रही है। इस मामले में 85 हजार इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और 27 हजार किलो से अधिक विस्फोटक बरामद किए गए थे।