कोलकाता:(Kolkata) नरेंद्रपुर इंजीनियरिंग छात्र (Narendrapur engineering student) की रहस्यमय मौत के मामले में नया मोड़ आया है। मृतक के शरीर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है जिसमें पता चला है कि जिस वक्त उसकी मौत हुई, तब वह शराब के नशे में धुत्त था। उसकी जेब में कंडोम भी मिला है। पुलिस को पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट सोमवार रात मिली है। जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक अप्रतिम दास नशे की हालत में पानी में गिर गया होगा। उनके लीवर में शराब का नमूना पाया गया है। शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। इसके अलावा इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के छात्र की पैंट की जेब से कंडोम का पैकेट मिला है। शुरुआत में पुलिस को लगा कि युवक की मौत दम घुटने से हुई है लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट इस ओर इशारा नहीं करती है। अप्रतिम की पानी में डूबने से मौत हो गई है।
उल्लेखनीय है कि रविवार दोपहर नरेंद्रपुर के ढालीपाड़ा इलाके में एक तालाब में उनका शव मिला था। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले गुरुवार रात इंजीनियरिंग का छात्र एक विवाह समारोह में गया था। तब से वह लापता था। छात्र के मां-बाप एक दूसरे से अलग रहते हैं और दोनों एक दूसरे पर बेटे की हत्या का आरोप लगा रहे थे।