Friday, December 1, 2023
Homebusiness-mrBUSINESSKolkata : BGBS में आएंगे ब्रिटेन के सबसे अधिक प्रतिनिधि

Kolkata : BGBS में आएंगे ब्रिटेन के सबसे अधिक प्रतिनिधि

कोलकाता : ब्रिटेन बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (BGBS) के सातवें संस्करण में अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल भेजने वाला है। एक अधिसूचना में कहा गया कि बीजीबीएस 21-22 नवंबर को यहां आयोजित किया जाएगा। ब्रिटेन के उप उच्चायोग ने कहा कि व्यवसायों और संस्थानों का 55 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कोलकाता के बीजीबीएस में आएगा। भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा कि मैं बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में ब्रिटेन के अब तक के सबसे बड़े प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे उम्मीद है कि शिखर सम्मेलन से ब्रिटिश व्यवसायों को यहां विस्तार करने में मदद मिलेगी और बंगाल की कंपनियां ब्रिटेन में अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराएंगी।

उल्लेखनीय है कि बंगाल बिजनेस ग्लोबल सबमिट के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में दुबई और स्पेन का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने उद्योग जगत के अलग-अलग प्रतिनिधियों से मुलाकात और बैठकें की थी।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर