कोलकाता:(Kolkata) महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग (Meteorological Department located in Alipore) के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 29.9 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है। इसके अलावा अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 36 डिग्री सेल्सियस पर है।
आसमान में बादल छाए हुए हैं जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी का एहसास लोगों को लगातार हो रहा है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दक्षिण बंगाल में 30 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान बना हुआ है जिसके कारण एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है।