spot_img

Kolkata: ममता ने दी गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं

कोलकाता:(Kolkata) गुड फ्राइडे के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने इसाई कम्युनिटी को शुभकामनाएं दी है। शुक्रवार सुबह माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल के जरिए एक ट्वीट में ममता ने लिखा कि मेरे सभी इसाई भाइयों और बहनों को गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं। तपस्या, प्रार्थना और बलिदान का यह पवित्र दिन हम सभी को करुणा, प्रेम और शांति का जीवन जीने के लिए प्रेरित करे।

उल्लेखनीय हैं कि गुड फ्राइडे का त्योहार इसाई कम्युनिटी के लिए बेहद खास है। इस मौके पर ईसाई समुदाय के लोग चर्च में एकत्रित होकर एक-दूसरे से मिलते हैं, शुभकामनाएं देते हैं और ईसा मसीह की प्रार्थना होती है। इसमें मानवता के कल्याण के लिए कामना की जाती है। इस मौके पर पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी सभी बैंक बंद रहेंगे।

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मजिस्ट्रेट से सीबीआई की चार्जशीट पर विचार करने के बाद आगे बढ़ने को कहा

नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के जुडिशियल मजिस्ट्रेट(Judicial Magistrate of Delhi's Rouse Avenue Court) को निर्देश...

Explore our articles