spot_img
HomeentertainmentKolkata : दिग्गज फिल्मकार मनोज कुमार के निधन पर ममता बनर्जी ने...

Kolkata : दिग्गज फिल्मकार मनोज कुमार के निधन पर ममता बनर्जी ने जताया शोक

कोलकाता : (Kolkata) दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार के निधन (death of veteran actor and film producer-director Manoj Kumar) पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी देशभक्ति से भरपूर फिल्मों ने सिनेमा जगत में एक अलग पहचान बनाई।

ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा, “वयोवृद्ध अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के निधन से दुखी हूं। अपनी देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्मों के लिए मशहूर ‘भारत कुमार’ ने मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना को सजीव किया। उनका निधन हमारे सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

मनोज कुमार (Manoj Kumar) को भारतीय सिनेमा में देशभक्ति पर आधारित फिल्मों के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। उन्होंने ‘शहीद’, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘क्रांति’ जैसी फिल्में बनाई, जिनमें राष्ट्रीयता की भावना स्पष्ट रूप से झलकती है।

मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। 1960 और 70 के दशक में उन्होंने अपनी फिल्मों के माध्यम से देशभक्ति की भावना को प्रबल किया और ‘भारत कुमार’ के रूप में मशहूर हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेता अक्षय कुमार समेत फिल्म जगत और राजनीतिक हस्तियों ने भी उनके निधन पर शोक जताया। मनोज कुमार को 1992 में पद्म श्री और 2015 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनका अंतिम संस्कार पांच अप्रैल को मुंबई में किया जाएगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर