spot_img
HomeKolkataKolkata : सौरव गांगुली के काफिले के सामने आई लॉरी, ड्राइवर ने...

Kolkata : सौरव गांगुली के काफिले के सामने आई लॉरी, ड्राइवर ने लगाया ब्रेक, दो गाड़ियों में टक्कर, बाल-बाल बचे

कोलकाता : (Kolkata) टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Former Team India captain Sourav Ganguly) गुरुवार सुबह सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। यह हादसा बर्धमान जाते समय हुगली जिले के दादपुर इलाके में दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे (Durgapur Expressway) पर हल्की बारिश के बीच हुआ। गांगुली के काफिले के सामने अचानक एक लॉरी आ गई। उनके वाहन चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया, लेकिन पीछे आ रही दो गाड़ियों में मामूली टक्कर हो गई।दादपुर थाना पुलिस के अनुसार, गांगुली की कार को कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही गांगुली को किसी प्रकार की चोट आई। काफिले की जिन दो गाड़ियों में टक्कर हुई, उन्हें हल्की क्षति पहुंची, लेकिन चालक पूरी तरह सुरक्षित रहे। हादसे के बाद भी सौरव गांगुली ने अपने तय कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वे बर्धमान विश्वविद्यालय के गुलाबबाग परिसर स्थित ऑडिटोरियम में पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रों के सवालों के जवाब दिए। इसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के मोहन बागान मैदान का भी निरीक्षण किया।बर्धमान के राधारानी स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में गांगुली को बर्धमान खेल संघ की ओर से सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में गांगुली ने कहा, “मैं बेहद खुश हूं कि आज बर्धमान आ सका। बर्धमान खेल संघ के साथ क्रिकेट संघ बंगाल (सीएबी) पिछले 50 वर्षों से काम कर रहा है। यहां से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं। भविष्य में भी ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।”इस आयोजन में जिलाधिकारी आयशा रानी ए., जिला परिषद के सभाधिपति श्यामाप्रसन्न लोहाड़, सह सभाधिपति गर्गी नाहा, पुलिस अधीक्षक सायक दास और जिला खेल संघ के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर