spot_img

Kolkata : सियालदह स्टेशन पर हथियारों की बड़ी खेप बरामद, एसटीएफ ने युवक को दबोचा

कोलकाता : (Kolkata) कोलकाता पुलिस की विशेष कार्यबल (Kolkata Police’s Special Task Force) (एसटीएफ) ने सोमवार सुबह सियालदह स्टेशन पर हथियारों की बड़ी खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान हसन शेख के रूप में हुई है, जिसे हाटे बाजारे एक्सप्रेस के स्टेशन पर पहुंचते ही धर दबोचा गया।

सूत्रों के मुताबिक, हसन शेख (Hasan Sheikh) मालदा जिले का निवासी है। वह बिहार के खगड़िया से सड़क मार्ग से मानसी पहुंचा और फिर ट्रेन से कोलकाता आया। उसके बैग में बड़ी मात्रा में हथियार छुपाए गए थे, जिन्हें कपड़ों के बीच छिपाकर लाया जा रहा था। एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, ये हथियार बिहार के खगड़िया जिले में बनाए गए थे और सड़क मार्ग से मानसी लाए गए थे, जहां से ट्रेन के जरिए इन्हें कोलकाता भेजा गया। इस पूरे ऑपरेशन की जिम्मेदारी हसन शेख के हाथ में थी।

एसटीएफ को पहले से ही इस तस्करी की सूचना थी, जिसके बाद ट्रेन पर पैनी नजर रखी जा रही थी। सोमवार तड़के जैसे ही हाटे बाजारे एक्सप्रेस सियालदह स्टेशन पहुंची, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हसन शेख को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले भी सियालदह स्टेशन के पास सुरेंद्रनाथ कॉलेज के पास से एक व्यक्ति को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था। कुछ ही महीनों में हथियार तस्करी की यह दूसरी बड़ी घटना सामने आई है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

एसटीएफ अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में हथियारों की खेप कहां भेजी जानी थी और इस तस्करी के पीछे कौन से नेटवर्क सक्रिय हैं। लगातार बढ़ रही हथियार तस्करी की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

Mumbai : वसई-विरार मनपा में बहुजन विकास आघाडी को बहुमत

मुंबई : (Mumbai) वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव के नतीजों (Vasai-Virar City Municipal Corporation) में एक बार फिर लोकनेता हितेंद्र ठाकुर का वर्चस्व देखने...

Explore our articles