कोलकाता: (Kolkata)आगामी 10 फरवरी से शुरू हो रही माध्यमिक परीक्षाओं के दौरान यातायात नियंत्रित करने के लिए कोलकाता पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े। कोलकाता पुलिस की तरफ से एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी गई है जिसके मुताबिक 10 फरवरी के अलावा 11, 15, 17, 18, 19, 20 और 22 फरवरी को कोलकाता पुलिस के अधिकार क्षेत्र में सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। जबकि ये नियम दक्षिण 24 जिला अंतर्गत भांगड़ में लागू नहीं होगा।
इस बीच, नौ फरवरी को शहर में कोलकाता पुलिस हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस वजह से रेड रोड आठ फरवरी को रात 10 बजे से नौ फरवरी को होने वाली मैराथन के समापन तक बंद रहेगा। नौ तारीख को सुबह चार बजे से दोपहर 12 बजे तक एजेसी बोस रोड पर हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से मल्लिक बाजार, खिदिरपुर रोड, एस्प्लेनेड रोड, डफरिन रोड, जवाहरलाल नेहरू रोड, आरआर एवेन्यू और मेयो रोड तक माल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि नौ फरवरी की सुबह चार बजे से मैराथन की समाप्ति तक मैदान क्षेत्र की कई सड़कों पर यातायात नियंत्रित रहेगा। कोलकाता पुलिस के अनुसार वाहनों को दूसरे मार्ग पर मोड़ दिया जाएगा।
अधिसूचना के अनुसार, आपातकालीन वाहनों, एलपीजी सिलेंडर, पेट्रोलियम, तेल, ऑक्सीजन, दूध, दवाइयां, सब्जियां, फल, मछली आदि ले जाने वाले आवश्यक वाहनों को उक्त दिनों में सुबह आठ बजे तक चलने की अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त, परीक्षण केंद्रों की सड़कों पर विशेष परिस्थितियां उत्पन्न होने पर ड्यूटी पर तैनात यातायात अधिकारी जरुरी समझने पर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित और प्रतिबंधित कर सकते हैं।