फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा- यह पूरी तरह तानाशाही – फिल्म की अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने घटना काे लेकर जताई आपत्ति
कोलकाता : (Kolkata) फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Film director Vivek Agnihotri)ने आरोप लगाया है कि उनकी नई फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स (‘The Bengal Files’) के ट्रेलर लॉन्च को राजनीतिक दबाव में रोक दिया गया। शनिवार को कोलकाता में ट्रेलर रिलीज के दौरान हंगामे के बाद पुलिस पहुंची और कार्यक्रम को रोक दिया गया।
दरअसल, द बंगाल फाइल्स अविभाजित बंगाल में 1940 के दशक के सांप्रदायिक दंगों और 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे व नोआखली दंगों जैसी भयावह घटनाओं पर आधारित है, जिन्हें हिंदुओं के नरसंहार के रूप में देखा जाता है। अग्निहोत्री ने कहा, “अंग्रेजी में एक शब्द है ‘डिक्टेटर’ और वे दुनिया के सबसे कायर लोग होते हैं। जब मैंने द बंगाल फाइल्स की घोषणा की थी, तब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद कहा था कि यह प्रोपेगैंडा है और इसे यहां अनुमति नहीं देंगे। ऐसा लगता है जैसे भारत में दो संविधान हैं – एक पूरे देश के लिए और एक पश्चिम बंगाल के लिए। यह अवैध है और मैं इसके खिलाफ लड़ूंगा।
फिल्म का ट्रेलर पहले कोलकाता के क्वेस्ट मॉल स्थित पीवीआर आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में लॉन्च (PVR Inox multiplex located at Quest Mall in Kolkata) होना था। लेकिन मल्टीप्लेक्स प्रबंधन ने राजनीतिक दबाव का हवाला देकर इनकार कर दिया। इसके बाद कार्यक्रम को आईटीसी रॉयल बंगाल (shifted to ITC Royal Bengal)में शिफ्ट किया गया, जहां कोलकाता पुलिस पहुंची और लॉन्च रोक दिया गया।
वहीं, फिल्म की अभिनेत्री पल्लवी जोशी (actress Pallavi Joshi) ने भी आपत्ति जताते हुए कहा, “मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया कि मेरी फिल्म को इस तरह रोका गया। क्या देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है? अग्निहोत्री ने दावा किया कि कोलकाता के कई मल्टीप्लेक्स राजनीतिक दबाव में ट्रेलर लॉन्च से पीछे हट गए। आरोप लगाया कि फिल्म की घोषणा के समय ही मुख्यमंत्री ने धमकी दी थी कि इस फिल्म को राज्य में अनुमति नहीं दी जाएगी। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है