Kolkata : कोलकाता बना चीन से सीधी हवाई सेवा वाला पहला भारतीय शहर

0
27

कोलकाता : (Kolkata) लगभग पांच साल के अंतराल के बाद कोलकाता एक बार फिर चीन के मुख्य भूभाग से सीधे हवाई संपर्क वाला देश का पहला शहर बनने जा रहा है। इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) ने घोषणा की है कि वह 26 अक्टूबर से कोलकाता और चीन के ग्वांगझोउ के बीच दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ान शुरू करेगी। उसी दिन निजी विमान सेवा कंपनी कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Netaji Subhash Chandra Bose International Airport) से लंदन के लिए एक स्टॉप वाली उड़ान भी दोबारा शुरू करेगी।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) (AAI) ने अपने साेशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “देश के बढ़ते विमानन नेटवर्क के लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में, इंडिगो एयरलाइंस कोलकाता हवाई अड्डे और ग्वांगझोउ, चीन के बीच सीधी हवाई कनेक्टिविटी फिर से शुरू करने जा रही है। यह नया मार्ग अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा और विकास के नए अवसर खोलेगा।”

भारत और चीन के बीच हवाई संपर्क की यह बहाली हालिया राजनयिक प्रयासों का परिणाम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization) (SCO) सम्मेलन के दौरान चीन यात्रा के समय राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई मुलाकात में दोनों नेताओं ने वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बीच आपसी व्यापार को मजबूत करने की रणनीतियों पर चर्चा की थी। इसके बाद से दोनों देशों के बीच फिर से सीधी हवाई सेवाएं शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

ग्वांगझोउ, जिसे ऐतिहासिक रूप से कैंटन के नाम से जाना जाता है, हांगकांग के उत्तर-पश्चिम में पर्ल नदी के किनारे स्थित एक प्रमुख बंदरगाह शहर है। यह अपने विशाल कैंटन फेयर और अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक बाजारों के लिए विश्व प्रसिद्ध है।

कोलकाता और ग्वांगझोउ के बीच सीधा हवाई संपर्क न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि पूरे पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के व्यापार और पर्यटन को नई दिशा देगा, क्योंकि कोलकाता देश के 11 राज्यों के लिए एक प्रमुख द्वार है।

इंडिगो एयरलाइंस इस मार्ग पर अत्याधुनिक एयरबस ए320निओ विमान का संचालन करेगी। यह उड़ान कोलकाता से रात 10 बजे रवाना होकर स्थानीय समयानुसार सुबह 4:05 बजे ग्वांगझोउ पहुंचेगी। वापसी उड़ान ग्वांगझोउ से सुबह 5:35 बजे रवाना होकर सुबह 7:50 बजे कोलकाता पहुंचेगी।