कोलकाता : सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार से जुड़े सभी मामलों को कलकत्ता हाई कोर्ट को छह महीने के भीतर निपटान का आदेश दिया है। इसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने नौकरी उम्मीदवारों को मामले के निपटान का भरोसा दिया है।
याचिकाकर्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम से शीघ्र विशेष पीठ गठित करने का अनुरोध किया। सूत्रों के मुताबिक चीफ जस्टिस ने उन्हें आश्वासन दिया है।
सूत्रों ने बताया कि छठ पूजा की छुट्टी के बाद विशेष पीठ का गठन किया जाएगा। याचिकाकर्ताओं ने कहा है कि हम कब तक सड़क पर बैठे रहेंगे।