Sunday, October 1, 2023
HomeKolkataKolkata: जी-20 शिखर सम्मेलन : एक ही छत के नीचे होगा ममता...

Kolkata: जी-20 शिखर सम्मेलन : एक ही छत के नीचे होगा ममता और राज्यपाल का पड़ाव

कोलकाता:(Kolkata) दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के रात्रि भोज के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक दिन पहले ही दिल्ली पहुंच जाएंगी। राज्य सचिवालय सूत्रों ने बताया है कि यहां चाणक्यपुरी में नए बंग भवन में ममता बनर्जी ठहरेंगी। वहीं रात्रि भोज में शामिल होने के लिए राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस को भी आमंत्रण मिला है। वह भी इसी बंग भवन में रुकने वाले हैं। खास बात यह है कि ममता और राज्यपाल के बीच हाल में विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर जुबानी जंग तेज रही है। ऐसे में जब दोनों एक ही जगह ठहरते हैं तो एक दूसरे से मुलाकात करेंगे या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने बताया है आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बंग भवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं। दिल्ली में ममता बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी मिलेंगी और दोनों के बीच अलग से बैठक भी होनी है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर