Kolkata : शादी का झांसा देकर ठगी : युवती से मिलने पहुंचा युवक मोबाइल और रुपये गायब

0
59

कोलकाता : (Kolkata) कोलकाता के न्यू बैरकपुर (New Barrackpore) के रहने वाले सुदीप बोस नामक युवक एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट (matrimonial website) के जरिए जिया सिंह नाम की एक युवती के संपर्क में आया। दोनों के बीच बातचीत हुई और एक जुलाई को एक होटल में मिलने का तय हुआ था।सुदीप का आरोप है कि होटल में युवती ने उसे चाय पिलाई, जिसे पीते ही वह बेहोश हो गया। जब होश आया, तो उसका मोबाइल फोन और जेब में रखे सारे पैसे गायब थे

कुछ दिनों तक खुद से खोजने का प्रयास करने के बाद आखिरकार रविवार को सुदीप ने एयरपोर्ट थाने (Airport police station) में युवती के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 123, 303(2), 316(2) और 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जिया सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और सोमवार को उसे अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।