कोलकाता : पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक बार फिर गोलीबारी हुई है। यहां पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने आए बाइक सवार हमलावरों ने महिला कर्मचारी को लक्ष्य कर फायरिंग की। सीसीटीवी में वारदात कैद हो गई है। सालनपुर के पेट्रोल पंप पर दोपहर के समय एक ही बाइक पर तीन युवक सवार होकर पेट्रोल भरवाने के लिए आए थे। उन्होंने महिला कर्मचारी को 55 रुपये का पेट्रोल भरने को कहा।
आरोप है कि जैसे ही पेट्रोल भरने का काम पूरा हुआ, स्कूटी की डिक्की में रखा हुआ बंदूक निकाल कर वह उसने महिला कर्मचारी पर फायरिंग कर दी। हालांकि वह लक्ष्य से चूक गया। इसके तुरंत बाद तीनों हमलावर फरार होने में सफल रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई है।