Kolkata : भारत, चीन के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू होनी चाहिए: चीनी दूत

0
220
Kolkata : Direct flight service between India, China should start: Chinese envoy

कोलकाता:(Kolkata) कोलकाता में चीनी महावाणिज्य दूत झा लियू ने कहा कि भारत और चीन के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू होनी चाहिए और इसके लिए दोनों देशों की सरकारों को मिलकर काम करना चाहिए।चीन के वुहान में 2019 में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद से दोनों पड़ोसी देशों के बीच उड़ान सेवा बाधित है। वुहान में पहला मामला सामने आने के बाद यह संक्रमण दुनियाभर में फैल गया था।

उड़ान बाधित होने के कारण सैकड़ों भारतीय छात्रों, चीन में काम करने वाले भारतीयों के परिवारों और व्यापारियों को काफी समस्या हो रही है। बहरहाल, बीजिंग ने लगभग तीन साल बाद हाल में वीजा प्रतिबंध हटा लिया।लियू ने कहा, ‘‘भारत और चीन के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू होनी चाहिए और इसके लिए दोनों देशों की सरकारों को मिलकर काम करना चाहिए। कई भारतीय छात्र अब चीन लौटना चाहते हैं।’’

कोविड वीजा प्रतिबंध के कारण करीब 23,000 भारतीय छात्र चीन नहीं जा पा रहे थे। अब चीन में पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्होंने वहां जाने की तैयारियां कर ली हैं, लेकिन कोई सीधी उड़ान नहीं होने के कारण उन्हें दिक्कत हो रही है।भारतीय यात्री इस समय श्रीलंका, नेपाल, और म्यांमा होकर चीन जा रहे हैं और किराए में अचानक बढ़ोतरी होने के कारण उन्हें काफी धन खर्च करना पड़ रहा है।भारत और चीन सीमित उड़ान सेवाओं को बहाल करने के लिए कई महीनों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन इससे कोई खास फायदा नहीं हुआ है।