spot_img

Kolkata: बारिश के बावजूद बंगाल में नहीं कम हो रही गर्मी

कोलकाता:(Kolkata) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सा में हो रही हल्की बारिश के बावजूद गर्मी नहीं कम हो रही है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस है।

आसमान में बादल छाए हुए हैं जिसकी वजह से गर्म हवाएं ऊपर नहीं उठ पा रहीं और कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में उमस भरी गर्मी का एहसास लगातार लोगों को हो रहा है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी ऐसा ही मौसम है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस पूरे हफ्ते ऐसे ही हल्की बारिश और तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला वाला मौसम जारी रहने वाला है।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles