
कोलकाता : (Kolkata) राज्य सरकार (state government) ने अपना वादा निभाते हुए ओडिशा में हत्या के शिकार प्रवासी श्रमिक जुएल राणा (mother of Juel Rana) की मां को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंप दिया। मंगलवार शाम नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वह बुधवार से सुति-एक ब्लॉक अंतर्गत बीएलआरओ कार्यालय में अटेंडेंट पद पर कार्यभार ग्रहण करेंगी।
उल्लेखनीय है कि 24 दिसंबर 2025 को भाजपा शासित राज्य ओडिशा के संबलपुर में असामाजिक तत्वों ने मुर्शिदाबाद जिले के सुति विधानसभा क्षेत्र (Suti assembly constituency of Murshidabad district) के चक बहादुरपुर गांव निवासी युवक जुएल राणा की हत्या कर दी थी। घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की थी और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया था।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एक जनवरी 2026 को जंगीपुर के तृणमूल कांग्रेस सांसद खलीलुर रहमान (Trinamool Congress MP Khalilur Rahman from Jangipur) ने जुएल के परिवार से मुलाकात कर अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी दी थी। उसी अनुरूप मंगलवार को जुएल की मां को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद जुएल की मां ने कहा कि सांसद खलीलुर रहमान ने परिवार के लिए व्यवस्था करने का भरोसा दिया था, जिसे पूरा किया गया। नौकरी मिलने से परिवार को राहत मिली है।
इस संबंध में सुति-एक ब्लॉक के बीडीओ अरुपकुमार साहा (BDO of Suti-I block, Arup Kumar Saha) ने बताया कि जुएल की मां को बीएलआरओ कार्यालय में अटेंडेंट पद पर नियुक्त किया गया है और वह बुधवार से कार्यभार संभालेंगी। सांसद खलीलुर रहमान ने कहा कि मुख्यमंत्री इस घटना से अत्यंत मर्माहित थीं और उन्होंने जो आश्वासन दिया था, उसे निभाया। उन्होंने हत्या की घटना की कड़ी निंदा भी की।


