Kolkata : छठ पूजा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील —अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति और सावधानी से करें पूजा

0
18

कोलकाता : (Kolkata) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने सोमवार को छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांतिपूर्वक पूजा संपन्न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूर्ण सतर्क है और श्रद्धालुओं को भी सजग रहना चाहिए ताकि किसी तरह की दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न न हो।

मुख्यमंत्री ने आज तख्ता घाट और दही घाट (Takhta Ghat and Dahi Ghat) का दौरा कर पूजा की तैयारियों का जायजा लिया। दही घाट पहुंचकर उन्होंने हिन्दीभाषी समाज को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस पवित्र पर्व पर सभी लोग संयम और अनुशासन बनाए रखें। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा चिंतित रहती हूं कि कहीं भगदड़ जैसी स्थिति न बन जाए। जो भी श्रद्धालु गंगा स्नान या अर्घ्य देने जा रहे हैं, वे धीरे-धीरे जाएं और धीरे-धीरे वापस लौटें।”

ममता बनर्जी ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि बड़ी संख्या में एक साथ नदी में न उतरें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में तैनात कर्मियों और अधिकारियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि एक समूह के वापस आने के बाद ही अगला समूह नदी में जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ पूजा के दौरान लाखों लोग गंगा तट पर एकत्रित होते हैं, इसलिए प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था की है। उन्होंने जनता से अपील की कि “कुम्भ से मिली सीख को ध्यान में रखते हुए” प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और श्रद्धा के साथ सुरक्षित रूप से पूजा (keeping in mind the lessons learned from the Kumbh) संपन्न करें।