Kolkata : चेतला : युवक की गले में लोहे की रॉड घोंपकर हत्या

0
34

कोलकाता : (Kolkata) महानगर कोलकाता (Kolkata) में शनिवार रात शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की गले में लोहे की रॉड घोंप कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अशोक पासवान (Ashok Paswan) के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार, चेतला 17ए/17बी बस स्टैंड (Chetla 17A/17B bus stand) के पास शनिवार रात बस स्टैंड के नजदीक ही कुछ स्थानीय लोग शराब पार्टी कर रहे थे। उसी दौरान किसी बात को लेकर अशोक पासवान का एक युवक से झगड़ा हो गया। झगड़ा बढ़ते ही आरोपित ने लोहे की रॉड उठाकर अशोक के गले में घोंप दी। गंभीर रूप से घायल अशोक लहूलुहान हालत में करीब सौ मीटर तक भागा, लेकिन सड़क पर ही गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही चेतला थाना पुलिस (Chetla police station) मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

बताया गया है कि मृतक अशोक पासवान पेशे से कार धोने का काम करता था। इस घटना से इलाके में भारी सनसनी फैल गई है।