कोलकाता:(Kolkata) पश्चिम बंगाल के जंगलमहल क्षेत्रों (Junglemahal areas of West Bengal) में तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।
इसके अलावा बर्दवान, पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर समेत जंगलमहल क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी। बिजली भी कड़केगी। इसलिए लोगों को बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है।
कोलकाता के आसमान में भी बादल छाए हुए हैं और दिनभर रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी। हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में भी बारिश के आसार हैं। फिलहाल तीन से चार दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है।