spot_img

Kolkata: नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने दी चार लोगों का बयान रिकॉर्ड करने की अर्जी

कोलकाता:(Kolkata) पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले में गिरफ्तार चार लोगों का गुप्त बयान रिकॉर्ड करने की अर्जी दी है। हालांकि वे कौन हैं इस बारे में खुलासा नहीं किया गया है लेकिन बताया गया है कि चारों लोग फिलहाल जेल हिरासत में है और उन्होंने खुद ही सरकारी गवाह बनने की अर्जी लगाई है। इसी के आधार पर सीबीआई ने हाईकोर्ट में एक अर्जी दी है।

न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली की पीठ में दी गई अर्जी में इस बात की अनुमति मांगी गई है कि कोर्ट इन लोगों का बयान रिकॉर्ड करने की अनुमति दे। सूत्रों ने बताया है कि इसी हफ्ते बयान रिकॉर्ड हो सकता है।

Mumbai : फिल्म समीक्षा : ‘द राजा साब’ में भावनाओं की जीत, एक्शन के बीच क्लाइमेक्स बना सबसे मजबूत हिस्सा

फ़िल्म समीक्षा: 'द राजा साब'कलाकार: प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, ज़रीना वहाब, समुथिरकानीनिर्देशक: मारुति दासारीनिर्माता: टी. जी. विश्वा...

Explore our articles