कोलकाता: (Kolkata) बंगाल विधानसभा (Bengal Assembly) में गुरुवार को राज्य का बजट पेश होगा। वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य विधानसभा के पटल पर राज्य का बजट रखेंगी। दूसरी ओर भाजपा विधायक विरोध की तैयारी में हैं।
बंगाल भाजपा के एक विधायक ने गुरुवार सुबह बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार पिछले 13 सालों से केंद्र सरकार की ओर से मिले फंड का हिसाब नहीं दे रही। संघीय ढांचे का नियम है कि केंद्र से जो भी फंड मिलता है, उसका लेखा-जोखा विस्तृत ब्यौरा के साथ कैग को दिया जाता है लेकिन हाल ही में कैग की रिपोर्ट में पता चला है कि बंगाल सरकार ने हिसाब ही नहीं दिया है। पूरे फंड का गबन और दुरुपयोग हुआ है। ऐसे में बजट का कोई औचित्य नहीं है। इसीलिए हम कैग पर चर्चा की मांग पर अड़े हुए हैं।
दरअसल सोमवार से शुरू हुए सत्र की शुरुआत में राज्यपाल का अभिभाषण नहीं हुआ क्योंकि इसके पहले बंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र को समय से पहले स्पीकर विमान बनर्जी ने खत्म कर दिया था। तकनीकी तौर पर यह बजट सत्र, शीतकालीन सत्र का ही विस्तारित रूप है।