कोलकाता : नदिया जिले में भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने 2.48 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट के साथ तीन तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी डीआईजी ए के आर्य ने शनिवार शाम इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नदिया जिले के बोर्नबेरिया सीमा चौकी के पास बीएसएफ के जवानों ने पुख्ता सूचना के आधार पर तीन तस्करों को हिरासत में लेकर तलाशी ली। उनके पास से सोने के 30 बिस्किट बरामद हुए जिसका वजन 3.4 किलो और बाजार मूल्य दो करोड़ 48 लाख 49 हजार 920 रुपये है। ये दो बाइक और एक देशी ठेला के अंदर इस सोने को छिपकर तस्करी के प्रयास में थे। इनकी पहचान रोहन दास, अर्नव कर्मकार और छोटन के रूप में हुई है। तीनों नदिया जिले के ही रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।