spot_img
HomeKolkataKolkata: संदेशखाली में आज भाजपा, माकपा प्रतिनिधिमंडल के अलावा राज्यपाल का दौरा,...

Kolkata: संदेशखाली में आज भाजपा, माकपा प्रतिनिधिमंडल के अलावा राज्यपाल का दौरा, सुरक्षा चाक चौबंद

कोलकाता:(Kolkata) उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां (Trinamool Congress leader Sheikh Shahjahan) और उसके सहयोगियों के खिलाफ स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन, हिंसा और आगजनी के बाद हालात सामान्य नहीं हो रहे हैं। गत शुक्रवार रात लगाई गई धारा 144 आज सोमवार को भी लागू रहेगी। जिलाधिकारी ने बताया है कि फिलहाल कानून व्यवस्था की स्थिति जब तक पूरी तरह से सामान्य नहीं हो जाती तब तक धारा 144 लागू रहेगी। इसके अलावा सोमवार सुबह से ही पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। इसकी वजह है कि वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आज हर हाल में संदेशखाली जाने की चेतावनी दी है। शनिवार को ही उन्होंने कहा था कि अगर रविवार तक हालात सामान्य नहीं हुए तो सोमवार को वह हर हाल में संदेशखाली जायेंगे। प्रदेश भाजपा के एक नेता ने बताया कि शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल संदेशखाली जाएगा। अगर पुलिस वहां नहीं जाने देती है तो सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन होंगे।

दूसरी ओर इलाके में अपने नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ माकपा ने पूरे क्षेत्र में बंद का आह्वान किया है। बड़ी संख्या में माकपा के कार्यकर्ता भी सडंकों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। इसके अलावा राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस भी क्षेत्र में हालात का जायजा लेने के लिए जाने वाले हैं। राज्य के संवैधानिक प्रमुख होने के नाते राज्यपाल का दौरा तो नहीं रोका जाएगा लेकिन इसे लेकर भी इलाके में तनाव पसर सकता है क्योंकि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पुलिस की तैनाती और धारा 144 के बावजूद लगातार सड़कों पर उतरकर गांव वालों पर हमले करते रहे हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर