
कोलकाता : (Kolkata) पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Leader of the Opposition Suvendu Adhikari) के काफिले पर हमले को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय (Chief Minister Mamata Banerjee) ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए।
अमित मालवीय ने अपने पोस्ट में दावा किया कि नेता प्रतिपक्ष पर हुआ हमला कोई स्वतःस्फूर्त घटना नहीं, बल्कि इसे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर अंजाम दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) सत्ता बचाने की हताशा में राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराने और संस्थानों पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भाजपा को रोका नहीं जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष पर हमला राज्य में बढ़ती असहिष्णुता और डर की राजनीति को दर्शाता है।
अपने पोस्ट में अमित मालवीय (Amit Malviya) ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की जनता इस पूरे घटनाक्रम को बारीकी से देख रही है। उन्होंने कहा कि जनता का गुस्सा बढ़ रहा है और 2026 के विधानसभा चुनाव (assembly elections) में इसका जवाब निर्णायक रूप से दिया जाएगा।


