Kolkata : अलीपुर प्रेस क्लब ने की पत्रकार पर हमले की निंदा

0
15

कोलकाता : (Kolkata) अलीपुर प्रेस क्लब (Alipore Press Club) ने एक समाचार चैनल के पत्रकार किशलय मुखर्जी (Kishlay Mukherjee) पर पार्क सर्कस इलाके हुए हमले की निंदा की और सख्त विरोध जताया।

अलीपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जगदीश यादव (Alipore Press Club President Jagdish Yadav) ने कहा कि घटना कायरता पूर्ण है और इसकी वह घोर निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर इस तरह से हमला चिंता की बात है। वहीं, अलीपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष शंकर हल्दर, उपाध्यक्ष (जनरल) नकुल कुमार मंडल, सचिव जाकिर अली, समीर दास और कोषाध्यक्ष जयदीप यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने पत्रकार पर हमले की घटना पर रोष व्यक्त किया।