spot_img

Kolkata : 29 घंटे गुजरे, अभी भी चल रहा है अरूप विश्वास के भाई के घर तलाशी अभियान

कोलकाता : (Kolkata) पश्चिम बंगाल के बिजली और आवास मंत्री अरूप विश्वास के छोटे भाई स्वरूप विश्वास (Income Tax officials at the residence of Swaroop Biswas) के आवास पर आयकर अधिकारियों की मैराथन छापेमारी और तलाशी अभियान गुरुवार को भी जारी है।आयकर अधिकारी बुधवार सुबह दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज होने तक वहीं थे। सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह से ही आयकर अधिकारियों की अलग-अलग टीमें विश्वास के आवास सहित छह अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी और तलाशी अभियान में शामिल हैं। विश्वास की पत्नी जुई विश्वास के यहां भी आयकर विभाग ने छापेमारी की। इसी तरह के छापे और तलाशी अभियान विश्वास के करीबी माने जाने वाले कुछ रियल एस्टेट संस्थाओं के कार्यालय पर भी चलाए गए। ऐसी दो संस्थाओं के नाम सामने आए हैं जिनमें ईडन रियल एस्टेट और मल्टीकॉन रियल एस्टेट शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आयकर अधिकारियों को कुछ ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। टैक्स चौरी के आरोप में यह कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, आयकर अधिकारी विश्वास और रियल एस्टेट एजेंसियों के बीच सटीक संबंधों पर चुप्पी साधे हुए हैं। सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी करने वाले अधिकारियों ने विश्वास से लंबी पूछताछ की है।

Explore our articles