spot_img

Kokrajhar : कोकराझार में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर खाक

Kokrajhar: Property worth lakhs of rupees burnt to ashes due to fire in Kokrajhar

कोकराझार: (Kokrajhar) असम के कोकराझार जिले के एक बाजार इलाके में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गई।हौरियापेट बाजार प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नूर मोहम्मद ने कहा, “घटना कोकराझार जिले के गोसाईगांव के पास हौरियापेट बाजार क्षेत्र में हुई, जहां कम से कम 12-15 दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान जलकर खाक हो गए।” उन्होंने कहा, “अग्निशमन और स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया।”गोसाईगांव के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “आग लगने के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा संदेह है कि आग बिजली के शार्ट सर्किट के कारण लगी।मामले की आगे की जांच चल रही है। मामले पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles