spot_img

Kohima: नगालैंड में नौ कैदी जेल से फरार, तलाश अभियान शुरू

Kohima

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
कोहिमा:(Kohima)
नगालैंड (Nagaland) में मोन जिले की जेल से कम से कम नौ कैदी फरार हो गए और उन्हें पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि फरार हुए कैदियों में विचाराधीन कैदी और हत्या के जुर्म में दोषी करार दिए गए कैदी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कैदियों को किसी तरह अपनी कोठरी की चाबी हाथ लग गयी जिसके बाद शनिवार तड़के वे फरार हो गए।

इस संबंध में मोन थाने (Mon Thane) में मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है। अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस ने व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है, लुकआउट नोटिस जारी किया है और संबंधित विभिन्न एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।’’

उन्होंने बताया कि कैदियों के गांवों की परिषदों को भी कहा गया है कि अगर इन फरार कैदियों के संबंध में उन्हें कोई सूचना मिलती है तो वे पुलिस से संपर्क करें।

Washington : रूस के लिए जासूसी करने वाले सीआईए के पूर्व एजेंट एल्ड्रिच एम्स का जेल में निधन

वाशिंगटन : (Washington) अमेरिका की प्रमुख विदेशी खुफिया सेवा सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) (Aldrich Ames, a former officer of the Central Intelligence Agency) के...

Explore our articles