spot_img

Koderma : नेटवर्किंग में काम दिलाने के नाम पर युवती को बुलाया, दुष्कर्म का प्रयास, एक गिरफ्तार

कोडरमा : रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र की 19 वर्षीया युवती को मार्केटिंग नेटवर्किंग में काम दिलाने के नाम पर जयनगर में बुलाकर छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने के प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस बाबत युवती ने जयनगर थाना में आवेदन देकर थाना क्षेत्र के अलगडीहा के एक 40 वर्षीय युवक अशोक दास एवं डुमरी के राजू बिरहोर पर छेड़छाड़ करने तथा दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। आवेदन में युवती ने कहा है कि वह रामगढ़ जिले के गोला थाना के ग्राम लिपिया की रहने वाली है।

29 सितंबर की सुबह उनके घर में माता-पिता के बीच कुछ विवाद हो गया जिससे गुस्सा होकर वह अपने घर से बाहर रांची काम करने के लिए निकाल गई। अशोक दास से पहले का परिचय था, उसने फोन पर बात कर बुलाया था। अशोक दास उन्हें मार्केटिंग का काम दिलाने का वादा किये थे। जब रांची पहुंची तो बूटी मोड़ के समीप अशोक दास हमसे मिला और उसके बाद बोला कि अभी काम मिलने ज्यादा समय लगेगा इसलिए मेरे साथ कोडरमा चलो। वह अशोक दास के साथ 29 सितंबर को रात्रि में कोडरमा रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

सुबह में अशोक दास के साथ ट्रेन बैठकर गुरपा स्टेशन पहुंची। गुरपा स्टेशन पर विकास नाम के व्यक्ति से मिली जो अशोक दास के परिचय का था। अशोक दास ने बताया कि डुमरी में मेरा दोस्त राजू बिरहोर है हम सभी डुमरी स्कूल में रहेंगे। वहीं रात्रि में डुरी स्कूल में खाना खाकर सो गए। रात में अशोक दास और राजू बिरहोर मेरे साथ छेड़खानी करने व मेरे साथ गलत काम करने का प्रयास करने लगा। दोनों से बचने के लिए स्कूल से भाग कर निकट के एक गांव में पहुंच गई और एक घर जिसमें मवेशी बंधा हुआ था उसी घर में छुप गई ।अशोक दास तथा राजू बिरहोर एवं उसकी पत्नी तीनों मुझे खोज बीन करने की बहुत कोशिश की परंतु मुझे नहीं खोज सका। सुबह होने पर ग्रामीणों द्वारा मुझे पकड़ लिया गया और मुझे मवेशी चोर समझ कर पूछताछ करने लगा। युवती ने घटना की सारी जानकारी ग्रामीणों को दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं पुलिस युवती एवं राजु बिरहोर तथा उनकी पत्नी को लेकर थाना लायी। थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि युवती के आवेदन पर बुधवार को मामला दर्ज करते हुए राजू बिरहोर को जेल भेज दिया।

Mumbai : गौतम बुद्ध की भाईचारे की भावना संविधान के दिल में है : मुख्यमंत्री

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) ने गणतंत्र दिवस के पर्व पर सोमवार को मुंबई में कहा...

Explore our articles