spot_img

Khunti: धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक, व्यवसायियों को बेहतर कारोबार की उम्मीद

खूंटी: (Khunti) धनतेरस के साथ ही शुक्रवार 10 नवंबर से पांच दिवसीय दीपावली की शुरूआत हो जएगी। 10 नवंबर को धन त्रयोदशी, 11 को नरक चतुर्दशी, 12 को दिवाली, 13 को गोवर्द्धन पूजा और 14 को भाई दूज का त्यौहार मनाया जायगा। धतेरस को लेकर खूंटी का बाजार सज चुका है। हिंदू मान्यतर के अनुसार ध्न तेरस के दिन खरीदारी करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं। इसलिए इसे काफी शुभ माना जाता है। जिला मुख्यालय के अलवा तोरपा, कर्रा, मुरहू, रनिया, अड़की और कर्रा प्रखंड मुख्यालय के अलावा छोटे-छोटे कस्बाई इलाकों में सोने-चांदी, ज्वेलरी, बर्तन, झाड़ू से लेकर टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, होमथियेटर, सहित सजावटी सामानों से पूरा बाजार अटा पड़ा है। शहरी इलाकों में ऑटो बाइक, कार, फर्निचर आदि की दुकानों को विद्युत सज्जा से सजाया गया है। दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार धनतेरस का बाजार काफी अच्छा रहेगा। दुकानदार भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दो पहिया और चार पहिया वाहनों, ज्वलेरी, बर्तन आदि की खरीदारी में छूट और उपहार देने की घोषणा कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि दुर्गा पूजा के बाद बाजार में हल्की तेजी आई है। कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार धनतेरस का बाजर काफी अच्छा रहेगा।

कुम्हारों की उम्मीदें परवान चढ़ी

दीपावली में सबसे अधिक महत्व मिट्टी के दीयों की है। मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्म्हार समाज के लोगों को उम्मीद है कि इस बार म्ट्टिी दीयों और खिलौनों की अच्छी बिक्री होगी। दिवाली को लेकर बाजार में इस बार सुंदर दीयों के साथ ही आकर्षक डिजाइन के बर्तन और खिलौने उपलब्ध हैं। तोरपा में मिट्टी का बर्तन बनाने रामधन महतों कहते हैं कि लोग यदि बड़ी दुकानों को छोड़कर हमारे पास से खरीदारी करें, तो हम भी अच्छी तरह दिवाली मना सकते हैं। कुम्हार समाज के नेता रामाशीष महतो कहते हैं कि दिवाली में कुम्हारों के बनाये गये दीयों से दूसरों के घर रोशन होते हैं, लेकिन दिवाली में दूसरों के घर खुशियां बिखरने वाला कुम्हार समाज खुद आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ा हुआ है। अपने सभी दुःखों को भूलकर मिट्टी के दीये और खिलौने बनाने के लिए चाक पर बैठे खूंटी के जगदीश प्रजापति बताते हैं कि आधुनिकता के इस दौर में कुम्हार समाज लगातार पिछड़ता जा रहा है। माटी कला बोर्ड में इस जाति के लोगों के उत्थान के लिए कोई काम नहीं कर रहा हैं। फिर भी उम्मीद है कि इस दिवाली में उनकी कमाई अच्छी होगी।

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मजिस्ट्रेट से सीबीआई की चार्जशीट पर विचार करने के बाद आगे बढ़ने को कहा

नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के जुडिशियल मजिस्ट्रेट(Judicial Magistrate of Delhi's Rouse Avenue Court) को निर्देश...

Explore our articles