खूंटी: (Khunti) प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सक्रिय सदस्य निशान हुन्ना पूर्ति को पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 8600 रुपये नकदी, तीन कारतूस, पीएलएफआई का चंदा रसीद और एक मोबाइल फाेन बरामद हुआ है।
खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने शुक्रवार को कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का सक्रिय उग्रवादी मुरहू थाना क्षेत्र में लगने वाले हाट- बाजार से लेवी वसूल कर लेवी की रकम एरिया कमांडर टीरा बोदरा और राडुंग बोदरा उर्फ लंबू के पास पहुंचाने के लिए जिकिलता बंदगांव जाने वाला है।
सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए सीआरपीएफ 94 बटालियन, मुरहू थाना के पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल के साथ छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने मुरहू थाना क्षेत्र के कुदासूद से मुरूद जाने वाली सड़क पर चेकिंग अभियान के दौरान तीन मोटरसाइकिलों पर सवार व्यक्तियों में से एक को खदेड़ कर पकड़ लिया, जबकि अन्य भागने में सफल रहे। पकड़े गए ने अपना नाम निशान हुन्ना पूर्ति (19) ग्राम इंद पीड़ी थाना मुरहू बताया।
एसडीपीओ ने बताया कि निशान हुन्ना पूर्ति के खिलाफ पहले भी उग्रवादी हिंसा, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुरहू थाने में तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी। छापेमारी दल में सीआरपीएफ 94 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी मृत्युंजय कुमार, मरहू थाना प्रभारी चूड़ामणि टूडू, सयइको थाना प्रभारी रितेश कुमार, मुरहू थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दिगंबर पांडेय, विष्णु कुमार, सुशांत सुंडी,तकनीकी शाखा के अलावा मुरहू थाना के सशस्त्र बल और सीआरपीएफ 94 बटालियन के क्यूएटी के जवान शामिल शामिल थे।