Khunti : पत्नी की हत्या कर पति ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

0
181

खूंटी : आपसी विवाद में पति ने पहले पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी और बाद में खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के रोआउली पीड़ीटोली गांव का है, जहां रविवार को सोमा हस्सा पूर्ति अपनी पत्नि बिगन हापदगड़ा के साथ ससुराल जाने के लिए निकला था, लेकिन उसके घर से कुछ हीं दूरी पर रोआउली से पीड़ीटोली जाने वाली सड़क के किनारे पति-पत्नी का बरामद किया गया। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने शवों को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने सोमवार की सुबह शवों को पोस्टमार्टम के लिएसदर अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार दोनों पति-पत्नी में पहले से हीं किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा चल रहा था।

रविवार को सोमा हस्सापूर्ति अपनी पत्नी के साथ ससुराल जाने के लिये निकला था, लेकिन गांव के सामने ही यह घटना हो गई। ग्रामीणों को आशंका है कि सोमा हस्सापूर्ति ने पहले अपनी पत्नि की हत्या करने के बाद खुदकुशी की होगी, क्योंकि गिबन के चेहरे और शरीर के कई अन्य हिस्से में भी चोट के निशान पाये गये, जबकि सोमा काशव मवेशी बांधने वाली रस्सी के सहारे पे़ से लटकता पाया गया। दोनो अपने पीछे दो बेटे और बेटी को छोड़ गये हैं। अब इन अनाथ बच्चों का क्या होगा, इसको लेकर ग्रामीण चिंतित हैं। ग्रामीणों का कहना है की सोमा का भरापूरा व खुशहाल परिवार था। गांव के लोगों से मिलजुल कर दोनों रहते थे, लेकिन अचानक पूरा परिवार उजड़ गया।

मामले की जानकारी को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के और देर रात होने के कारणे इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी जा सकी थी। सोमवार को ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मुरहू थाना की पुलिस को दी।