Khunti : जिस घर से उठनी थी बेटी की डोली, वहां से उठी बेटे की अर्थी

0
60

खूंटी : (Khunti) जिस घर से बेटी की डोली उठने वाली थी, उसके दस दिन पहले ही बेटे की अर्थी उठ गई। जिस घर में शादी की रौनक थी, वहां अब मातम पसर गया। । मुरहू-तोरपा मुख्य पथ पर सड़क हादसे ने एक खुशहाल परिवार की सारी खुशियां छीन लीं। हादसे में घायल मुरहू थाना के हरिजन टोली निवासी विकेश नायक (20) ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। इससे पूरे गांव में शोक की लहर है।

विकेश हरिजन टोला के कुलदीप नायक का बेटा था। विकेश नायक की उसकी बहन निक्की की शादी 20 अप्रैल को होनेवाली थी। भाई की अंतिम विदाई की तैयारियों में डूबी इस बहन की डोली अब अनिश्चितकाल के लिए रुक गई है। विकेश अपने दोस्तों सिद्धार्थ नायक और आकाश खेरवार के साथ पल्सर बाइक पर सवार होकर मुरहू लौट रहा था। रास्ते में कोड़ाकेल गांव के पास एक अज्ञात टेम्पो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर लगते ही तीनों युवक सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से खूंटी सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां विकेश की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया, लेकिन रिम्स पहुंचने से पहले ही जोड़ा पुल के पास विकेश की मौत हा गई। सदर अस्पताल खूंटी में गुरुवार को शव का पोस्टामर्टम कराकर पुलिस ने स्वजनों को सौंप दिया। दुर्घटना में घाायल सिद्धार्थ नायक और आकाश का इलाज अस्पताल में चल रहा है।