Khartoum : सूडान की राजधानी में ड्रोन हमले, आरएसएफ ने ली जिम्मेदारी

0
22

खार्तूम : (Khartoum) सूडान की राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह ड्रोन हमलों से माहौल तनावपूर्ण हो (The atmosphere became tense due to drone attacks in Sudan’s capital and surrounding areas on Tuesday morning) गया। इन हमलों की जिम्मेदारी अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सज (आरएसएफ) और उससे जुड़े तासिस गठबंधन ने ली है।

निवासियों के अनुसार, ड्रोन हमले राजधानी खार्तूम (capital Khartoum) सहित बहरी और ओमदुरमन शहरों में हुए। इनमें देश की मुख्य तेल रिफाइनरी, बिजली घर, दक्षिण खार्तूम का एक ईंधन डिपो और एक सैन्य अड्डा शामिल बताया गया। आरएसएफ का दावा है कि हमले केवल सैन्य और लॉजिस्टिक ठिकानों को निशाना बनाने के लिए किए गए।

आरएसएफ और सेना के बीच ढाई साल से जारी गृहयुद्ध के दौरान यह पहली बार है जब इतने बड़े स्तर पर राजधानी को ड्रोन हमलों से निशाना बनाया (targeted by drone attacks on such a large scale) गया। इससे पहले इस वर्ष की शुरुआत में भी आरएसएफ ने कई ऊर्जा प्रतिष्ठानों और बिजली संयंत्रों पर हमले किए थे, लेकिन उन्हें केंद्रीय और पूर्वी सूडान से पीछे हटना पड़ा था। गठबंधन ने अपने बयान में कहा कि यह कार्रवाई दारफुर और कोर्डोफान क्षेत्रों में अस्पतालों और नागरिक सुविधाओं पर हुए “अवैध हमलों” के जवाब में की गई है।

उल्लेखनीय है कि तासिस गठबंधन ने पिछले महीने ही एक समानांतर सरकार बनाने की घोषणा की थी। सूडान में जारी संघर्ष ने अब तक लाखों लोगों को विस्थापित किया है और इसे दुनिया का सबसे गंभीर मानवीय संकट कहा जा रहा है।