खंडवा : (Khandwa) जिले के मथेला स्टेशन (Mathela station in Khandwa district) के समीप एक सब्जी व्यापारी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार सुबह 6.33 बजे की है। बताया जा रहा है कि व्यापारी लूट के एक मामले में पुलिस द्वारा डाले जा रहे दबाव से परेशान था।
सब्जी व्यापारी शेख रफीक पिता बिस्मिल्लाह (60) बढ़ियातुला (जावर थाना क्षेत्र) के निवासी थे। मृतक के परिजन का कहना है कि शेख रफीक करीब 30 साल से सब्जी का व्यवसाय करते थे। उनका व्यापार खालवा क्षेत्र के गुलाईमाल गांव की तरफ होता था। वे सब्जी के थोक एवं फुटकर व्यापारी थे। 17 अप्रैल को जब वे व्यापार कर घर लौट रहे थे, तभी गुलाई और धामा के बीच सुहागी कुंडिया नाले के पास उनके साथ लूट हुई थी। 6 नकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियार दिखाकर उनकी जेब में रखे 86 हजार रुपए छीन लिए थे। इस घटना को लेकर रफीक काफी डरे हुए थे। उन्होंने खालवा थाने में शिकायत कराई कि उनके साथ लूट हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट तो लिख ली, लेकिन बयान के लिए रोज थाने पर बुला रही थी। खालवा पुलिस दबाव बना रही थी कि शिकायत वापस ले लो। वो लोग मूंदी और जावर पुलिस से भी फोन लगवाते थे। कहते थे कि शिकायत वापस ले लो, वरना तुम्हारे बच्चों को झूठे केस में फंसवा देंगे। रफीक पुलिस के इस दबाव से काफी परेशान थे।
रफीक के बेटे हाशिम और वसीम ने पुलिस को बताया कि वे सब्जी मंडी के लिए रोज सुबह 4 बजे निकल जाते थे। लेकिन, जब से उनके साथ लूट की वारदात हुई है, तब से उन्होंने सब्जी मंडी जाना बंद कर दिया। वे दो दिन से ज्यादा परेशान और तनाव में थे। शनिवार सुबह जब मथेला स्टेशन से गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन गुजर रही थी, तभी व्यापारी ट्रेन के सामने आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।