कौशांबी : (Kaushambi) कानपुर से प्रयागराज कुंभ (Prayagraj Kumbh from Kanpur) जा रहे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद नेता प्रवीण तोगड़िया ने सैनी कस्बे में रुककर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। मीडिया से बात कर उन्होंनेे कुभ में आगंतुक यात्रियों को चाय वितरण करने, कम्बल वितरण एवं भंडारे चलाने का आवाहन किया है। इसके अलावा प्रवीण तोगड़िया ने कुंभ को विश्व का सबसे बड़ा मेला बताया। जहां एक साथ 30 से 40 करोड़ लोग आते है।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद नेता प्रवीण तोगड़िया (International Hindu Parishad leader Praveen Togadia) ने बताया, महाकुंभ प्रयागराज में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद कैंप लगाकर यात्रियों को भारी मात्रा में चाय कंबल एवं भंडारे का वितरण कर सेवा करेगा।
प्रवीण तोगड़िया ने 46 साल बाद संभल मे मंदिर खुलने पर कहा कि अच्छी बात है, सभी मंदिरो को खुलना चाहिए और पूजा होना चाहिए। मंदिर इतने दिन बंद रहा ये दुःख की बात है। अब मंदिर खुल गया है। ये खुशी की बात है। प्रवीण तोगड़िया ने एक देश एक चुनाव पर कहा कि प्रपोजल आने दीजिये लोग क्या कहते है फिर हम भी कहेंगे।