Katihar : बिहार के पूर्णिया में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से चार युवकों की मौत

0
31

कटिहार : (Katihar) बिहार में पूर्णिया जिले के जवनपुर गुमटी के समीप (Jogbani railway line near Jawanpur Gumti) शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर दशहरा मेला देखकर लौट रहे युवक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए, इनमें से 4 युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं।

स्थानीय कसबा थाना पुलिस के अनुसार मृतक और घायल युवकों की पहचान पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड के चांदपुर भंगहा निवासी के रूप में हुई है। सभी पूर्णिया में स्थित एक मखाना फैक्ट्री (makhana factory in Purnia) में काम करते थे। पुलिस को घटनास्थल से एक मोबाइल भी मिला है।

कसबा थाना तथा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अधिकारियों ने बताया कि सभी युवक दशहरा मेला देखने कसबा आए हुए थे और माला देखकर लौटते समय वे ट्रेन की चपेट में आ गए। रेल पुलिस थाना ने बताया कि घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा।

ट्रेन हादसे के मृतकों की पहचान

जिगर कुमार, उम्र 14 वर्ष, पिता राजेश ऋषिसिंटू कुमार, उम्र 13 वर्ष, पिता अनमोल ऋषिकुलदीप कुमार, उम्र 14 वर्ष पिता हरिनंदन ऋषिसुंदर कुमार, उम्र 14 वर्ष, पिता ब्रह्मदेव ऋषि

पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए युवकों का इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है, जिनकी हालत चिंताजनक है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने या भागने का कोई मौका नहीं मिला।