spot_img
HomeJammu & KashmirKathua : बिलावर एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया, पुलिसकर्मी शहीद,...

Kathua : बिलावर एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया, पुलिसकर्मी शहीद, डीएसपी रैंक अधिकारी घायल तलाश अभियान जारी

कठुआ : (Kathua) बीती रात से बिलावर के कोग गांव में सुरक्षा बल और आंतकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है जबकि इस मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है और एक डीएसपी रैंक अधिकारी घायल बताया जा रहा है।

हालांकि इस घटना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। अभी भी दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी बताई जा रही है।

बता दें कि बीती रात कठुआ जिला की पहाड़ी तहसील बिलावर के कोग गांव में तपाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया। चार से पांच आंतकवादियों की मौजूदगी की सूचना सुरक्षाकर्मियों को मिली थी। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। बिलावर क्षेत्र में बीते दो महीने में यह दूसरा आतंकवादी हमला है इससे पहले मछेड़ी में हुए आंतकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे।

हालांकि चुनावी दौर जारी है और जम्मू कश्मीर में तीसरे चरण में मंगलवार को चुनाव होने वाले हैं और चुनावी रैलियों का दौर भी जारी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर