spot_img
HomeKathuaKathua: परीक्षा परिणाम को लेकर नौ स्कूलों को कारण बताओं नोटिस जारी

Kathua: परीक्षा परिणाम को लेकर नौ स्कूलों को कारण बताओं नोटिस जारी

कठुआ:(Kathua) जम्मू-कश्मीर शिक्षा बोर्ड (Jammu and Kashmir Education Board) की ओर से हाल में घोषित हुए 12वीं और 10वीं कक्षा के वार्षिक परिणामों में कठुआ जिले के नौ सरकारी स्कूल फिसड्डी साबित हुए हैं। सरकारी तामझाम और बड़े-बड़े दावों के बीच इन स्कूलों के 50 फीसदी से भी कम परिणाम को देखते हुए इन स्कूलों के हेडमास्टरों और प्रधानाचार्यो को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। दो दिन के भीतर जवाब देना है, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी जारी कर दी गई है।

बता दें कि बारहवीं के फिसड्डी पांच स्कूलों से परीक्षा में बैठे 358 में से 276 बच्चे फेल हुए तो वहीं दसवीं के परिणामों में 15 स्कूलों से परीक्षा में बैठे 558 में से 395 बच्चे फेल हो गए। शिक्षा विभाग की ओर से संस्थान प्रमुखों से अपने अपने संस्थान के 12वीं और 10वीं के परिणाम की मांगी गई रिपोर्ट में बेहद चिंताजनक आंकड़े सामने आए। सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल रौल्का का वार्षिक परिणाम दसवीं में जहां शून्य प्रतिशत रहा है तो वहीं 12वीं में भी 11 प्रतिशत ही रहा है। इस स्कूल में दसवीं में सभी 33 बच्चे फेल हो गए तो बारहवीं में 44 में से पांच ही बच्चे पास हुए। उधर, हायर सेकेंडरी स्कूल बनी का परिणाम भी बेहद चिंताजनक है। यहां बारहवीं में 258 में से मात्र 55 विद्यार्थी ही पास हुए हैं। ऐसे में स्कूल का परिणाम 21 फीसदी रहा, जबकि दसवीं में 73 में से 32 विद्यार्थी ही पास हो पाए।

12वीं कक्षा के परिणामों में हायर सेकेंडरी स्कूल टप्पर का परिणाम 40, हायर सेकेंडरी स्कूल सुमवां का परिणाम 41.17 प्रतिशत और हायर सेकेंडरी स्कूल माड़ा पट्टी का परिणाम भी 42 प्रतिशत ही रहा है। इसी तरह से दसवीं के परिणामों में हाई स्कूल बरमोता का परिणाम 6.67, हाईस्कूल बांजल का परिणाम 7.69, हाईस्कूल घुट्टू 9.68, हाईस्कूल चंडियार का 20 प्रतिशत, हाईस्कूल सियारा का 21.28, हाईस्कूल सांदर का 25.71, हाईस्कूल मकवाल 28.57, हाईस्कूल भडार का परिणाम 29.41, हाईस्कूल बनी का 37.50, हाईस्कूल कोटरी संदरूण का परिणाम 38.89, हायर सेकेंडरी स्कूल चक कान्हा 40.35, हाईस्कूल अमुआला का परिणाम 42.86, हाईस्कूल भीकड़ 43.48 प्रतिशत और हायर सेकेंडरी स्कूल बनी का परिणाम 43.84 प्रतिशत रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी कठुआ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही मामला निदेशक और संयुक्त निदेशक के संज्ञान में भी ला दिया गया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर