Kathua : आस न्यूरो साइकियाट्रिक नामक नशा छुड़ाओ केंद्र में कठुआ पुलिस ने दी दबिश रिकॉर्ड किया जब्त, क्लीनिक किया सील

0
397

कठुआ : मंगलवार को कठुआ पुलिस के एसएसपी शिवदीप सिंह जम्वाल के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों ने कालीबाड़ी में स्थित एक नशा छुड़ाओं केंद्र में अचानक दबिश दी। जिसके बाद उन्होंने अंदर पड़े रिकॉर्ड को खंगाला और क्लीनिक को सील कर दिया।

करीब 3 घंटे तक चली इस छापेमारी में कठुआ पुलिस ने क्लीनिक के पूरे रिकॉर्ड को खंगाला। इस मौके पर तहसीलदार कठुआ के साथ ड्रग कंट्रोलर की टीम, जीएमसी कठुआ से विशेषज्ञ डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे। वहीं सारे रिकॉर्ड को जब्त किया गया और क्लीनिक को सील कर दिया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसएसपी कठुआ ने बताया कि आम जनमानस द्वारा आ रही शिकायतों के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। क्लीनिक के पूरे रिकॉर्ड को खंगाल गया है और पूरे रिकॉर्ड को जब्त कर ड्रग कंट्रोलर को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि ड्रग कंट्रोलर की टीम जीएमसी कठुआ से विशेषज्ञ डॉक्अरों के सहयोग से क्लीनिक के दस्तावेजों की जांच करेंगे। और जांच करने पर अगर नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जब तक पूरे मामले की स्पष्ट रूप से जांच नहीं हो जाती तब तक क्लिनिक सील रहेगा। गौरतलब हो कि पिछले कई वर्षों से इस क्लीनिक को एक पंजाब के डॉक्टर चला रहे थे। और कठुआ में नशा छुड़ाने के लिए कई युवा इस क्लिनिक में अपना इलाज करवा रहे हैं।