कठुआ : (Kathua) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक सुदूर गाँव में बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात राजबाग के जोड़ घाटी गाँव (Jod Ghati village of Rajbagh) में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। गाँव तक पहुँचने का रास्ता बंद हो गया और लोगों की संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। कड़ी मशक्कत के बाद, पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (State Disaster Response Force) (SDRF) की संयुक्त टीम घटनास्थल पर पहुँच पाई और राहत कार्यों में जुट गई है।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक 4 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि छह अन्य को घायल अवस्था में बचाया गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कठुआ थाना क्षेत्र के बागड़ और चांगडा गाँवों और लखनपुर थाना क्षेत्र (Dilwan-Hutli of Lakhanpur police station area) के दिलवान-हुतली में भी भूस्खलन हुआ लेकिन किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण ज़्यादातर जलाशयों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ गया है और उझ नदी ख़तरे के निशान के पास बह रही है। ज़िला प्रशासन स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए है और लोगों से जलाशयों से दूर रहने की अपील की गई है।