Kathmandu : नेपाल में उद्धव थापा की मुख्यमंत्री पद पर नियुक्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची यूएमएल

0
131

काठमांडू : सीपीएन (यूएमएल) ने उद्धव थापा को नेपाल के कोशी प्रांत का मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। उद्धव थापा को एक दिन पहले यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था।

सीपीएन (यूएमएल) के कोशी विधानसभा के संसदीय दल के नेता हिकमत कार्की ने यह चुनौती याचिका दायर की है। याचिका में थापा की मुख्यमंत्री पद पर नियुक्ति को असंवैधानिक बताया गया है। थापा को 93 सदस्यीय विधानसभा में 47 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। इसमें एक वोट स्पीकर का भी है। सीपीएन (यूएमएल) का तर्क है कि यह संविधान के खिलाफ है।

विधानसभा स्पीकर बाबूराम गौतम ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री का समर्थन करने के लिए स्पीकर पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं। हालांकि यदि ऐसा हुआ तो स्पीकर का पद विपक्ष के पास जाने की संभावना है।

सीपीएन (यूएमएल) के हिकमत कार्की को दो दिन पहले विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने में विफल रहने पर मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री पद पर उद्धव थापा को नियुक्त किया गया।