spot_img
Homecrime newsKathmandu : नेपाली मरीज को कोलकाता ले जाकर किडनी निकलवाने में दो...

Kathmandu : नेपाली मरीज को कोलकाता ले जाकर किडनी निकलवाने में दो गिरफ्तार

काठमांडू : विभिन्न प्रलोभन देकर गरीब और असहाय नेपाली मरीजों को इलाज के नाम पर कोलकाता ले जाकर किडनी निकालने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एक पीड़ित महिला की शिकायत के बाद नेपाल पुलिस की मानव तस्करी जांच ब्यूरो की टीम ने ललितपुर के 37 वर्षीय शंकर खत्री और मकवानपुर भीमफेदी की 42 वर्षीय शांतिमाया घलान को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने बताया कि महिला को बीमारी का इलाज कराने के बहाने लालच दिखाकर कोलकाता ले जाया गया और उनकी किडनी निकल ली गई। इसके एवज में दोनों आरोपितों को दस लाख रुपये मिले थे।

ब्यूरो ने यह भी बताया कि महिला को स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद काठमांडू से बीरगंज के रास्ते कोलकाता ले जाया गया था। पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि इस गिरोह ने इससे पहले और कितने लोगों की किडनी बेची है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर