spot_img

Kathmandu: काठमांडू के मेयर गाड़ी रोकने पर भड़के, दोबारा ऐसा होने पर सिंहदरबार फूंकने की धमकी दी

काठमांडू:(Kathmandu) काठमांडू के मेयर बालेन शाह के फेसबुक स्टेटस ने रात करीब नौ बजे नेपाल के राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा कर दी है। देश के मुख्य प्रशासनिक भवन सिंहदरबार में आग लगाने की धमकी देने के उनके इस स्टेटस पर समर्थक खुशी से उछल पड़े।

मेयर बालेन शाह ने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा -“आज तो कुछ नहीं हुआ। यदि कल से किसी भी पुलिस वाले ने काठमांडू महानगरपालिका की कोई भी गाड़ी रोकी तो सिंहदरबार में आग लगा दी जाएगी।” इतना ही नहीं अपने स्टेटस के अन्त में बालेन ने नेपाल सरकार को चोर की संज्ञा दी।

दरअसल हुआ यूं था कि उनके सरकारी वाहन को ट्रैफिक पुलिस ने कुछ देर के लिए रोक लिया था। काठमांडू ट्रैफिक पुलिस के प्रवक्ता राजेन्द्र प्रसाद भट्ट के मुताबिक नियमित चेकिंग के दौरान तीव्र गति में रही गाड़ी को रोका गया। पता चला कि वह महानगरपालिका के मेयर की गाड़ी है। उसमें मेयर की पत्नी बैठी हैं। ट्रैफिक पुलिस ने सिर्फ इतना पूछा कि सरकारी अवकाश के दिन सरकारी गाड़ी चलाने की अनुमति है या नहीं?

भट्ट ने बताया कि एक मिनट भी गाड़ी नहीं रोकी गई। मेयर साहब की पत्नी हैं, यह पता चलते ही गाड़ी को जाने दिया गया। इस मुद्दे को बेवजह उछाला जा रहा है। बालेन के समर्थकों का कहना है कि मेयर की पत्नी गर्भवती हैं। लेबर पेन होने की वजह से उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना जरूरी था। आज सुबह मेयर की पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया है।

अपने बयानों से हमेशा विवादों में घिरने वाले मेयर ने इससे पहले अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर हिन्दी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगाने का फरमान जारी किया था। भारत की संसद में लगाए गए सांस्कृतिक नक्शा का विरोध कर भी विवादों में आ चुके हैं। हाल ही में चीन के नए नक्शे के विरोध में बालेन ने अपनी चीन यात्रा को रद्द करने की बात कही थी।

Explore our articles