spot_img
HomeINTERNATIONALKathmandu: टाटा ने नेपाल से 200 मेगावाट बिजली खरीदने का प्रस्ताव किया

Kathmandu: टाटा ने नेपाल से 200 मेगावाट बिजली खरीदने का प्रस्ताव किया

काठमांडू:(Kathmandu) भारत की निजी क्षेत्र की कंपनी टाटा पॉवर (Company Tata Power) ने नेपाल से 200 मेगावाट बिजली खरीदने का प्रस्ताव भेजा है। नेपाल के लिए यह बड़ी बात है कि भारत से सरकारी बिजली कंपनियों के अलावा अब निजी क्षेत्र की कंपनी भी बिजली खरीदने को तैयार है।

नेपाल विद्युत प्राधिकरण के प्रवक्ता नवीन राज सिंह ने बताया कि टाटा पॉवर ने बरसात के महीने में 200 मेगावाट बिजली खरीदने का प्रस्ताव भेजा है। प्राधिकरण इस प्रस्ताव पर गम्भीरता से विचार कर रहा है। अब तक नेपाल से सिर्फ भारत की सरकारी कंपनियां बिजली खरीदती रही हैं। पहली बार किसी निजी कंपनी ने बिजली खरीदने का प्रस्ताव भेजा है। निजी कंपनी को बिजली बेचने के लिए नियमावली बनाई जा रही है।

प्राधिकरण का कहना है कि टाटा ने भारत की सरकारी कंपनियों से अधिक दर पर बिजली खरीदने का प्रस्ताव भेजा है। सिंह ने कहा कि भारत की सरकारी कंपनी पीटीसी और एनवीवीएन को 5.25 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली बेची जा रही है। टाटा ने 5.90 रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीदने का प्रस्ताव भेजा है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर