spot_img
HomeINTERNATIONALKathmandu : नेपाल में आरएसपी के ढाका कुमार श्रेष्ठ की संसद सदस्यता...

Kathmandu : नेपाल में आरएसपी के ढाका कुमार श्रेष्ठ की संसद सदस्यता खत्म

काठमांडू: (Kathmandu) नेपाल की संसद में चौथी सबसे बड़ी राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के सांसद ढाका कुमार श्रेष्ठ को अपना पद गंवाना पड़ा है। मंगलवार को प्रतिनिधि सभा के स्पीकर देवराज घिमिरे ने श्रेष्ठ की संसद सदस्यता खत्म कर दी है।

दरअसल, पिछले संसदीय चुनाव के बाद एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें सांसद ढाका कुमार श्रेष्ठ को यह कहते सुना जा सकता था कि उनसे स्वास्थ्य मंत्री बनने के लिए पार्टी फंड में दो करोड़ रुपये मांगे गए हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद आरएसपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया और स्पीकर देवराज घिमिरे को पत्र लिखकर उनकी संसद सदस्यता खत्म करने को कहा। स्पीकर घिमिरे ने जांच के बाद आज फैसला करके संसद को जानकारी दी कि ढाका कुमार श्रेष्ठ की संसद सदस्यता खत्म कर दी गई है।

ऑडियो वायरल होने के बावजूद आरएसपी ने नेपाल की तीन संसदीय सीटों पर 23 अप्रैल को हुए उपचुनावों में दो सीटों पर कब्ज़ा जमाया है। मंगलवार को घोषित किये गए नतीजों के मुताबिक तनहूं-1 और चितवन-2 सीट पर जीत हासिल की है। स्वर्णिम वाग्ले ने तनहूं-1 सीट से जीत हासिल की है, जिसके बाद संसद में आरएसपी की सीटों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।

पिछले साल नवंबर में हुए संसदीय चुनाव में 20 सीट हासिल करने वाली आरएसपी के अध्यक्ष रवि लामिछाने चितवन-2 सीट से सांसद चुने गए थे। बाद में उन्हें नागरिकता मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोषी ठहराया था, जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता खत्म हो गई थी। इसी सीट पर 23 अप्रैल को हुए उपचुनाव में आरएसपी के अध्यक्ष लामिछाने दोबारा चुने गए हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर